पटना। बिहार के मोकामा में जन सुराज पार्टी के समर्थक दुलारचंद यादव की हत्या के मामले में गिरफ्तारी के कुछ ही घंटों बाद जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के नेता और मोकामा से पार्टी के उम्मीदवार अनंत सिंह को रविवार को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
यह भी पढ़े : दो पक्षों के बीच मारपीट, एक ही परिवार के 6 लोग घायल
जन सुराज उम्मीदवार पीयूष प्रियदर्शी के समर्थक और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेता दुलारचंद यादव की बीते गुरुवार को हत्या की दी गई थी। इस हत्याकांड में दुलारचंद यादव के परिजनों ने अनंत सिंह और उनके समर्थकों पर हत्या का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया था। इसी मामले में शनिवार की देर रात अनंत सिंह को उनके गांव से उनके दो साथियों के साथ गिरफ्तार किया गया था। गिरफ्तारी के बाद तीनों आरोपियों को पूछताछ के लिए पटना लाया गया और पूछताछ के बाद आज उन्हें अदालत में पेश किया गया। अदालत ने आरोपितों को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेजने का आदेश दिया।
दुलारचंद यादव के पोते द्वारा दर्ज कराई गई प्राथमिकी में सीधे तौर पर अनंत सिंह, उनके भतीजों और अन्य को आरोपी बनाया गया है। पटना के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) कार्तिकेय शर्मा ने बताया कि मोकामा में दो प्रतिस्पर्धी उम्मीदवारों के गुटों के बीच हिंसक झड़प हुई। पथराव हुआ, जिससे कई लोग घायल हो गए। घटना के बाद एक शव बरामद किया गया, जो दुलारचंद यादव का था।
उल्लेखनीय है कि मोकामा में हिंसा के बाद चुनाव आयोग ने इस मामले में बाढ़ के एसडीओ चंदन कुमार और एसडीपीओ राकेश कुमार के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई का आदेश दिया है। बाढ़-2 के एसडीपीओ अभिषेक सिंह को भी निलंबित कर दिया गया है। निर्वाचन आयोग ने पटना (ग्रामीण) के पुलिस अधीक्षक विक्रम सिहाग का तबादला करने का निर्देश भी दिया है।



