पटना। बिहार विधानसभा चुनाव -2025 का दो चरणों में मतदान मंगलवार देर शाम शांतिपूर्ण संपन्न हो गया। चुनावी नतीजे आने से पहले महागठबंधन और राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के नेता जीत के दावे कर रहे हैं।
यह भी पढ़े : नीतीश लहर ने संभलने के पहले विरोधियों को बहा दिया: नवल शर्मा
इसी बीच मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बुधवार पटना के प्रसिद्ध महावीर मंदिर,पटना हाईकोर्ट के पास स्थित मजार और पटना सीटी में स्थित पटना साहिब तख्त श्री हरमंदिर जी गुरुद्वारा भी पहुंचे, और वहां दर्शन के बाद प्रदेश में अमन चैन की कामना की।
मंगलवार शाम मतदान पूरी होने के बाद अब एग्जिट पोल के नतीजे सामने आएं हैं। एग्जिट पोल के अनुसार, इस बार बिहार में राजग की सरकार बनती दिख रही है। ऐसे में 14 नवंबर को नतीजे आने वाले हैं। इससे पहले सीएम नीतीश महावीर मंदिर,हाई कोर्ट मजार और पटना साहिब तख्त श्री हरमंदिर जी गुरुद्वारा पहुंचे।
इससे उन्होंने एक बड़ा मैसेज देने की कोशिश की है। गुरु के दरबार में मुख्यमंत्री ने मत्था टेका और गुरु गोविंद सिंह जी महाराज से राज्य की शांति, समृद्धि और खुशहाली की कामना की।
इस दौरान पटना साहिब गुरुद्वारा के ग्रंथी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को सिरोपा (सम्मान वस्त्र) भेंट कर आशीर्वाद दिया। गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष सरदार जगजोत सिंह सोही ने मुख्यमंत्री का गर्मजोशी से स्वागत किया और उन्हें गुरु घर आने पर धन्यवाद दिया।जब पत्रकारों ने मुख्यमंत्री से एग्जिट पोल को लेकर सवाल पूछा, तो उन्होंने मुस्कुराते हुए कोई जवाब दिए बिना अपनी गाड़ी में बैठकर निकल गए। उनकी यह मुस्कान सियासी हलकों में इस बात के रूप में देखी जा रही है कि नीतीश कुमार एक बार फिर सत्ता में वापसी को लेकर आत्मविश्वास से भरे हैं।
बिहार में किसकी सरकार बनेगी, यह इस वक्त का सबसे बड़ा सवाल बना हुआ है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली राजग और तेजस्वी यादव के नेतृत्व वाले महागठबंधन के बीच सीधा मुकाबला है। बिहार विधानसभा चुनाव दो चरणों में संपन्न हो चुके हैं। पहले चरण में 121 सीटों पर और दूसरे चरण में 122 सीटों पर मतदान हुआ था। पहले फेज में रिकॉर्डतोड़ 65 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया था, जिसमें महिलाओं की भागीदारी पुरुषों से अधिक रही। वहीं, दूसरे चरण की वोटिंग मंगलवार को हुई, जिसमें 70 प्रतिशत से ज्यादा मतदान दर्ज किया गया।अब सभी की निगाहें 14 नवंबर पर टिकी हैं, जब चुनाव के नतीजों का ऐलान होगा।










