रांची। मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन की अध्यक्षता में शुक्रवार को मंत्रिमंडल की उपसमिति और पदाधिकारियों की अहम बैठक हुई। बैठक में स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव डा0 नितिन मदन कुलकर्णी ने बताया कि अभी भी ज्यादा निजी अस्पताल औऱ नर्सिंग होम बंद हैं. इस कारण दूसरे रोगों के मरीजों का इलाज नहीं हो पा रहा है. इस बाबत निजी अस्पताल के संचालकों को चेतावनी दी गई है कि वे अपने अस्पताल को खोलें, वरना उनका निबंधन रद्द करने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी.

बैठक में रामेश्वर उरांव, चंपई  सोरेन , बन्ना गुप्ता और सत्यानंद भोक्ता के अलावा मुख्य सचिव सुखदेव सिंह, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव राजीव अरुण एक्का, स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव डॉ नितिन मदन कुलकर्णी और प्रधान सचिव अविनाश कुमार मौजूद थे.

Share.

© STDigital. Designed by Forever Infotech.

Exit mobile version