श्रावण मास 2023: सालों बाद 16 अगस्त को बन रहा है विशेष योग, जानें पूजा विधि.. 

16 अगस्त को एक दुर्लभ संयोग निर्माण: ज्योतिष और हिंदू पंचांग के अनुसार, अमावस्या तिथि 15 अगस्त, मंगलवार को दोपहर 12:42 बजे शुरू होगी। यह बुधवार दोपहर 3:07 बजे तक रहेगा। 

अमावस्या तिथि की समाप्ति और श्रावण मास की शुरुआत दोनों एक साथ होने से एक अद्भुत योग बन रहा है, जो बहुत ही शुभ और संयोग कहा जा रहा है।

शिव पुराण के अनुसार कहा जाता है कि श्रावण माह में शिव और उनकी माता पार्वती पृथ्वी पर आते हैं और निवास करते हैं। इसलिए कहा जाता है कि अगर आप इस माह में इनकी पूजा करेंगे तो आपको खूब धन-धान्य की प्राप्ति होगी। इसके अलावा अमावस्या तिथि भी पड़ने से पितरों का आशीर्वाद भी प्राप्त होगा।

16 अगस्त को शिव को चढ़ाएं ये खास चीज: 16 अगस्त यानी अधिक चंद्रमा की अमावस्या तिथि के दिन आपको देवाधिदेव महादेव और पितरों का आशीर्वाद पाने के लिए शिवलिंग पर एक गिलास पानी के साथ पीले कनारी फूल चढ़ाने चाहिए। 

पीला कनेर फूल भगवान शिव का सबसे प्रिय फूल कहा जाता है। धार्मिक मान्यता है कि यदि यह फूल शिवलिंडा पर चढ़ाया जाए तो धन-धान्य में अपार वृद्धि होती है। इससे घर की अनिष्ट दूर होती है और घर में सुख-समृद्धि और शांति आती है।

50 साल बाद इन राशियों के लिए गजलक्ष्मी राजयोग.. जानें अच्छे और बुरे प्रभाव!