RANCHI। जिले के नामकुम थाना क्षेत्र के नामकुम बाजार चौक स्थित दुकानों में मंगलवार अहले सुबह करीब तीन बजे भीषण आग लग गयी। एक दुकान में आग लगने के बाद आग ने तीन दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचकर पुलिस ने इसकी जानकारी अग्निशमन विभाग को दी। इसके बाद अग्निशमन विभाग के दमकल वहां पहुंचे और आग पर काबू पाया।

जिन दुकानों में आग लगी, उनमें पूनम देवी की पूजा के सामान और कपड़ा धुलाई की दुकान, शंकर रजक की फल और पूजा के सामान की दुकान और सतेंद्र यादव की पान पेट्रोल, डीजल और जनरल स्टोर की दुकानें शामिल हैं। आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है।

Share.
Exit mobile version