Mahakumbh Nagar। गणतंत्र दिवस के अवसर पर महाकुम्भ मेला क्षेत्र में झूँसी स्थित राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ कार्यालय गंगाधाम पर अखिल भारतीय कार्यकारिणी के सदस्य भय्याजी जोशी ने ध्वज वंदन किया।
भय्याजी जोशी ने कहा कि देशभक्त और सजग नागरिकों के कर्तव्य से ही कोई देश महान बनता है। हमें अधिकार के साथ अपने नागरिक कर्तव्यों को प्रमुखता देनी होगी। उन्होंने देश के निर्माण में योगदान देने वाले पूर्वजों, स्वाधीनता दिलाने वाले सेनानियों का स्मरण करते हुए उनसे प्रेरणा लेने का आह्वान किया। उन्होंने गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दीं।
कार्यक्रम में अखिल भारतीय सम्पर्क प्रमुख रामलाल जी, अखिल भारतीय प्रचारक प्रमुख स्वांत रंजन जी, सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।