Giridih। डुमरी विधानसभा उपचुनाव को लेकर गुरुवार को नामांकन के अंतिम दिन झामुमो उम्मीदवार बेबी देवी और एनडीए की प्रत्याशी यशोदा देवी ने अनुमंडल कार्यालय डुमरी पहुंच कर अपना -अपना नामांकन पर्चा दाखिल कर दिया है। सत्ताधारी गठबंधन की प्रत्याशी और प्रदेश की उत्पाद एवं मद्य निषेध मंत्री बेबी देवी के साथ नामांकन के दौरान झामुमो विधायक मथुरा महतो, कांग्रेस विधायक जयमंगल सिंह, पूर्व विधायक योगेंद्र महतो, विधायक सुदिव्य कुमार सोनू, जेएमएम विधायक सरफराज अहमद, माले विधायक बिनोद सिंह भी अनुमंडल कार्यालय पहुंचे।

नामांकन दाखिल करते समय बेबी देवी बेहद भावुक नजर आई। दौरान सदर विधायक सुदिव्य कुमार सोनू ने उन्हें संभालते हुए नजर आए। करीब आधे घंटे की औपचारिक प्रक्रिया के बाद उनके पर्चे को निर्वाची पदाधिकारी ने स्वीकार किया। पर्चा दाखिल करने के बाद जेएमएम प्रत्याशी बेबी देवी ने कहा कि उनका सपना अब उनका नहीं रहकर उनके पति से जुड़ा हुआ है, डुमरी को हर तरह से स्नेह देना ही उनके चुनाव जीतने का मकसद है।

बेबी देवी ने कहा कि जगरनाथ महतो ने अंतिम सांस तक इस इलाके का प्रतिनिधित्व किया, हर सुख-दुख की घड़ी में वह डुमरी की जनता के साथ खड़े रहें। बस उनके बताये रास्ते पर चलने की कोशिश ही उनका लक्ष्य है । उन्होंने उम्मीद जताई कि जो स्नेह और समर्थन डुमरी की जनता से उनके पति जगरनाथ महतो को मिला, वह उन्हें भी मिलेगा। इस कठिन समय में डुमरी की जनता साथ नहीं छोड़ेगी। सदर विधायक सुदिव्य कुमार सोनू ने कहा कि डुमरी की एक एक जनता इस बार बेबी देवी के साथ हैं और उन्हें इस उपचुनाव में भारी मतों से विजय दिलवाकर सदन भेजेगी, यह नामाकंन महज एक औपचारिकता है।

वहीं एनडीए प्रत्याशी यशोदा देवी के साथ आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो, पूर्व सांसद डॉ रविन्द्र राय, विधायक रणधीर सिंह,विधायक नारायण दास, डुमरी के भाजपा नेता प्रदीप साहू नामांकन के दौरान पहुंचे।

डुमरी विधानसभा उपचुनाव पांच सितंबर को है। आठ को काउंटिंग है। उपचुनाव को लेकिन गिरिडीह जिला के डुमरी प्रखंड की 37 पंचायत और बोकारो जिला के नावाडीह प्रखंड की 24 पंचायत व चंद्रपुरा प्रखंड की नौ पंचायतों में 373 बूथ बनाये गये हैं। कुल मतदाताओं की संख्या 2,98,629 हैं।

 

 

Share.

© STDigital. Designed by Forever Infotech.

Exit mobile version