![](https://swadeshtoday.com/wp-content/uploads/2024/06/Revised-AIPDM-WEB-BANNER-02-scaled.jpg)
Ranchi | टाटा रोड, बेयांगडीह रईसा मोड़ के पास डीजल टैंकर पलटने से भीषण आग लग गई है। इससे दोनों ओर से आवागमन बाधित हो गया है और लोग परेशान हो रहे हैं। आग टैंकर के अंदर पकड़ ली गई है और आग बुझाने का प्रयास जारी है।
यह भी पढ़े: मुख्यमंत्री से मिले सैन्य अधिकारी, छत्तीसगढ़ यात्रा को बताया अविस्मरणीय