प्रयागराज/जयपुर। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने दिल्ली विधानसभा चुनाव-2025 में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में मिली प्रचंड और ऐतिहासिक जीत पर कहा कि अब दिल्ली में डबल इंजन की सरकार बनने से विकास होगा।

उन्होंने कहा कि दिल्ली विधानसभा चुनावों में भाजपा की विजय प्रधानमंत्री के नेतृत्व में केन्द्र सरकार की लोक-कल्याणकारी नीतियों और जनहितैषी योजनाओं पर दिल्ली के आमजन के अटूट विश्वास की मोहर है।

यह भी पढ़े : दिल्ली में भाजपा काे मिली प्रचंड जीत की तरह नगरीय निकाय व पंचायत चुनाव में पूरे छग में भाजपा काे सफलता मिलेगी : विष्णुदेव साय

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री जो कहते है वह करते है, इसलिए दिल्ली की जनता ने यह जनादेश भाजपा को दिया है। उन्होंने इस जीत पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी गृहमंत्री, अमित शाह, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा व सभी वरिष्ठ नेताओं को और दिल्ली की जनता को बधाई दी।

Share.
Exit mobile version