कटक: रोहित शर्मा के तूफानी बल्लेबाजी के बीच भारत ने इंग्लैंड को दूसरे वनडे में हराकर सीरीज अपने नाम कर लिया। भारतीय टीम ने इंग्लैंड को कटक वनडे में चार विकेट से हरा दिया। जीत के हीरो रोहित शर्मा रहे। रोहित ने अपने तूफानी शॉट्स से इंग्लिश गेंदबाजों के धुर्रे बिखेर दिए और शानदार शतक बनाया। शुभमन गिल ने भी 60 रन की बेहतरीन पारी खेली। रोहित को उनकी पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

यह भी पढ़े :  धर्म परिवर्तन के आरोप में 17 अमेरिकी नागरिक डिपोर्ट

यह इंग्लैंड के खिलाफ भारत की लगातार दूसरी जीत है। इस जीत के साथ ही मेजबान भारत ने 3 मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली ह।. भारत ने नागपुर में खेले गए पहले वनडे मैच में इंग्लैंड को चार विकेट से हराया था। सीरीज का तीसरा मैच 12 फरवरी को खेला जाएगा।

Share.
Exit mobile version