![](https://swadeshtoday.com/wp-content/uploads/2024/06/Revised-AIPDM-WEB-BANNER-02-scaled.jpg)
मुंबई। बॉलिवुड का कनेक्शन क्रिकेट जगत के साथ कोई नई बात नहीं है। शर्मिला टैगोर -नवाब पटौदी, विराट-अनुष्का, युवराज-हैजल कीच और हरभजन-गीता बसरा जैसे कई जोड़ियां इसके उदाहरण हैं। अब हाल ही में इस लिस्ट में एक और कपल का नाम जुड़ चुका है जिसकी खबरें इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोर रही है। वो कपल है पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद अजहरुद्दीन और ऐक्ट्रेस मोनिका बेदी।
वही मोनिका बेदी जिनका नाम कभी अंडरवर्ल्ड डॉन अबु सलेम से भी जुड़ा था। अबु ने तो ये दावा भी किया था कि वह मोनिका से शादी कर चुके हैं हालांकि मोनिका ने इस बात से इनकार कर दिया था। मोनिका ने अबु से उनकी शादी कि खबर को महज एक अफवाह बताया था। उन्होनें कहा था कि अबु से उनकी जान-पहचान दुबई में एक शो में परफॉर्म करने के दौरान हुई थी। तब उन्हें ये बता भी नहीं पता था कि वह अंडरवर्ल्ड से जुड़े हैं। मोनिका ने बताया था कि बाद में वो धीरे-धीरे अबु के नजदीक जरुर हो गई थीं। लेकिन वह उनके साथ सिर्फ लिव-इन में थीं उनकी कभी शादी नहीं हुई थी। साल 2002 में मोनिका को अबू सलेम को पुर्तगाल की पुलिस ने गैरकानूनी तरीके से वहां रहने के आरोप में पकड़ा था। भारत आने पर मोनिका करीब 3 साल तक जेल में रही थीं।
वही इन दिनों अब ऐक्ट्रेस कि क्रिकेटर अजहरुद्दीन से बढ़ती नजदीकिया काफी चर्चा में है। बता दे कि, मोनिका बेदी और अजहरुद्दीन की नजदीकियां उस वक्त से चर्चा में हैं जब मोनिका अजहरुद्दीन के बेटे असद की शादी में खास मेहमान बनकर हैदराबाद पहुंची थीं। बता दें कि असद की शादी सानिया मिर्जा की बहन अनम मिर्जा से हुई है।
रिपोर्ट्स की मानें तो अजहर और मोनिका अब काफी वक्त साथ में बिता रहे हैं। खबरों के मुताबिक अजहरुद्दीन और मोनिका की मुलाकात उनके कॉमन फ्रेंड संजय निरुपम ने करवाई थी। तबसे ही दोनों को अक्सर साथ में देखा जाता है।
बता दे मोहम्मद अजहरुद्दीन टीम इंडिया के पूर्व कप्तान रह चुके हैं। उनकी पहले से दो शादियां भी हो चुकी हैं। अजहरुद्दीन ने पहली शादी नौरीन से की थी। जिससे उनके दो बेटे असद और अयाज हुए थे। अजहर के बेटे अयाज का निधन एक रोड एक्सीडेंट हो चुका है। अजहर और नौरीन की शादी 9 साल चली इसके बाद उन्होंने संगीता बिजलानी के कारण नौरीन को तलाक दे दिया था।
फिर उन्होंने 1996 में संगीता बिजलानी से शादी कर ली लेकिन उनकी ये शादी भी नहीं चल पाई और 2010 में वे संगीता से अलग हो गए। और अब अजहरुद्दीन और ऐक्ट्रेस मोनिका बेदी का प्यार धीरे-धीरे परवान चढ़ रहा है। अब देखना ये दिलचस्प होगा कि इनकी प्यार की गाड़ी आगे कहा तक पंहुचती हैं।
मोनिका बेदी बॉलीवुड की एक्ट्रेस रह चुकी हैं और कई सफल फिल्मों में काम कर चुकी हैंl मोनिका बेदी अपने फिल्मी करियर की शुरुआत 1995 में तेलुगु फिल्म ‘ताज महल’ से की थी। बॉलीवुड में उनकी चर्चित फिल्मों में ‘आशिक मस्ताने’, ‘तिरछी टोपीवाले’, ‘जंजीर’, ‘जानम समझा करो’ और ‘जोड़ी नंबर 1’ हैं। मोनिका बेदी का फिल्मी करियर कुछ खास नहीं चल सका। मोनिका बिग-बॉस की एक्स कंटेस्टेंट भी रह चुकी हैं।