Lucknow: कथित तौर पर अमित शाह के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने के मानहानि के मामले में उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर की एमपी-एमएलए कोर्ट ने कांग्रेस के सांसद राहुल गांधी को दो जुलाई को तलब किया है। करीब पांच साल पहले कर्नाटक विधानसभा चुनाव के दौरान राहुल ने अमित शाह पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। इस मामले में 20 फरवरी से कांग्रेस नेता जमानत पर चल रहे हैं।
बुधवार (26 जून) को मानहानि मामले पर कोर्ट ने सुनवाई की और राहुल गांधी को दो जुलाई को अदालत में पेश होने का आदेश दिया। ऐसे में उम्मीद है कि राहुल गांधी अदालत में पेश हो सकते हैं।

इसे भी पढ़ें : ओम बिरला 18वीं लोकसभा के चुने गये अध्यक्ष, विपक्ष ने डिप्टी स्पीकर का पद नहीं दिये जाने पर किया विरोध

इसे भी पढ़ें : संयुक्त श्रम कार्यालय के निर्माण स्थल के खिलाफ स्थानीय लोगों का हंगामा, निर्माण कार्य रोका

दरअसल, बेंगलुरु में एक संवाददाता सम्मेलन में अमित शाह के खिलाफ कथित आपत्तिजनक टिप्पणियों के लिए राहुल के खिलाफ 4 अगस्त, 2018 को शिकायत दर्ज की गयी थी। शिकायतकर्ता ने कहा था – राहुल का कहना है कि बीजेपी ईमानदार और स्वच्छ राजनीति में विश्वास करने का दावा करती है, लेकिन पार्टी का एक अध्यक्ष हत्या के मामले में ‘आरोपी’ है। राहुल ने जिस वक्त ये बयान दिया था, उस वक्त अमित शाह बीजेपी के अध्यक्ष थे। वहीं, राहुल गांधी की इस टिप्पणी से करीब चार पहले मुंबई की एक स्पेशल सीबीआई कोर्ट ने अमित शाह को 2005 में हुए फर्जी एनकाउंटर केस में बरी कर दिया था। साथ ही उनके ऊपर लगे सभी आरोपों को खारिज कर दिया गया था। 2005 में हुए एनकाउंटर के समय अमित शाह गुजरात के गृह मंत्री थे।

इसे भी पढ़ें : देश की 25 परीक्षाओं का जिम्मा संभालने वाले एनटीए में हैं पच्चीस से कम स्थायी कर्मचारी : डॉ अजय कुमार

Share.

© STDigital. Designed by Forever Infotech.

Exit mobile version