देवास/भोपाल। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सोमवार को देवास जिले की सोनकच्छ तहसील के पीपलरावां में आयोजित कार्यक्रम में लाड़ली बहना योजना के तहत 1.27 करोड़ महिलाओं के खातों में 1,553 करोड़ रुपये की राशि सिंगल क्लिक के माध्यम से अंतरित की। इसके साथ ही सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के 56 लाख हितग्राहियों को 337 करोड़ रुपये और किसान कल्याण योजना के तहत 81 लाख किसानों के खातों में 1624 करोड़ रुपये की राशि भी सिंगल क्लिक के माध्यम से भेजी। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने 144 करोड़ रुपये की लागत के 53 विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास किया। इनमें 102 करोड़ रुपये के 37 कार्यों का लोकार्पण और 42 करोड़ रुपए के 16 नए कार्यों का शिलान्यास शामिल हैं। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि देवास जिले में जिन-जिन गांवों के नाम बदलना है, उनके नाम बदले जाएंगे।

यह भी पढ़े :  नक्सली मुठभेड़ में जवान नरेश ध्रुव और वासित रावटे के बलिदान पर मुख्यमंत्री साय ने जताया दुख

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कार्यक्रम में हितग्राहियों से संवाद कर योजना के लाभ की जानकारी भी ली। इसके पूर्व उन्होंने कार्यक्रम स्थल पर पहुंचकर दीप प्रज्जवलन कर कन्या पूजन किया, साथ ही कलश यात्रा का समापन कर पार्वती, कालीसिंध और चम्बल तीनों नदियों के जल से जलाभिषेक किया। उन्होंने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि सुना है पारस पत्थर से लोहा संपर्क में आ जाए तो वो सोना बन जाता है। ऐसे ही खेती को पर्याप्त रूप से पानी मिल जाए तो सब कुछ मिल जाता है। परमात्मा ने जीवन दिया है इसलिए किसानों को किसी के सामने हाथ फैलाने की जरूरत नहीं है। चुनाव जीतने के लिए जो-जो कमिटमेंट हमने किए हम वो सब पूरे करेंगे। इस बार हम 2600 रुपये क्विंटल किसानों का गेहूं तुलवाएंगे।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने इस दौरान कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी कहते थे सच्चे अर्थों में भारत अगर बसता है तो गांवों में ही बसता है। हमारी संस्कृति इतनी पवित्र है कि जिस घर में बहन बेटी और मां नहीं हो उस घर में भूत रहते हैं। घमंड को रावण का भी नहीं टिका। उन्होंने इतने बड़े समाज का अपमान किया इसलिए आज उनकी ऐसी हालत है। मुख्यमंत्री ने कहा कि ये लोग सभी लोगों को गरीब रखना चाहते हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी केन बेतवा लिंक परियोजना का उद्घाटन करने आए तब भी पप्पू के लोगों ने अड़ंगा डाला। हम किसी का बुरा नहीं करना चाहते हैं। हर हाथ काम, हर गांव पानी, यह हमारी सरकार का उद्घोष वाक्य है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस को भगवान और सनातन के प्रति दुर्भावना है। गांधी परिवार अयोध्या दर्शन के लिए नहीं गया। प्रयागराज भी नहीं गया।

मुख्यमंत्री ने कहा कि जो भी योजना काम करना चाहता है। हम उसे काम देने का काम कर रहे हैं। इसलिए आगामी दिनों में ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट भोपाल में होने वाला है। देश के साथ दुनिया में मध्य प्रदेश का मान बढ़ाना है, नंबर 1 बनाना है। कांग्रेस कहती थी कि 1-2 किश्त के बाद लाड़ली बहना योजना बंद हो जाएगी। लेकिन हम इस योजना को लगातार चला रहे हैं। धीरे धीरे 3 हजार रुपए तक की राशि आपके खाते में आने वाली है। आज लाड़ली बहनों के लिए सच्चे अर्थ में रक्षा बंधन मना है। कालीसिंध चंबल पार्वती का जल, जल नहीं जीवन मिल रहा है। पारस पत्थर से टकराकर लोहा सोना बन जाता है, वैसे ही किसान को पता है सूखे खेत में पानी मिल जाए तो खेत को जान मिल जाती है, जवानी मिल जाती है।

उन्होंने कहा कि रंजीत सागर सिंचाई परियोजना में क्षेत्र के 52 गांव डूबने वाले थे, परंतु अब पार्वती-कालीसिंध- चम्बल लिंक परियोजना से 66 गांव को पानी मिलेगा। उन्होंने घोषणा की कि क्षेत्र के प्रत्येक गांव को पानी मिलेगा। उन्होंने कहा कि लाड़ली बहनों के खातों में धीरे धीरे तीन हजार रुपये प्रतिमाह दिए जाएंगे। गेहूं का समर्थन मूल्य 2600 रुपये प्रति क्विंटल और देहदान करने वालों को गार्ड ऑफ ऑनर की घोषणा भी की।

Share.
Exit mobile version