कोडरमा। जिले के मरकच्चो थाना क्षेत्र के मरकच्चो दक्षिणी पंचायत अंतर्गत भगवतीडीह स्थित जमुनिया गढ़ा (पंचखेरो नदी) के समीप से बुधवार को पुलिस ने बालू में दबे एक सिर कटे शव को बरामद किया है। देखने से किसी युवती का शव प्रतीत हो रहा है। समाचार लिखे जाने तक शव की पहचान नहीं की जा सकी थी।

जानकारी अनुसार बुधवार को कुछ लोग भगवतीडीह के जमुनिया गढ़ा की तरफ मवेशी चराने गए थे। इसी दौरान उन्होंने बालू मे गड़े एक सिर कटे शव को देखा जिसका हाथ बालू से बाहर निकला हुआ था जिसे जानवरों ने नोच खाया था। चरवाहों ने ग्रामीणों की इसकी सूचना दी गयी जिसके बाद काफी संख्या मे ग्रामीणों की भीड़ शव को देखने वहां पंहुच गयी।

यह भी पढ़े :  जेईई मेन में कस्तूरबा स्कूल की 17 बेटियां सफल

जानकारी मिलते ही थाना प्रभारी सौरव शर्मा, एसआई गोविन्द सिँह, एसआई विशाल सिँह, एएसआई एमएम शर्मा पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे तथा वरीय पदाधिकारियों को इसकी जानकारी देते हुए बालू मे दबे शव को बाहर निकाल अपने कब्जे मे लिया। शव का सिर और बायां हाथ भी कटा हुवा था। मृतका के पैकेट से पुलिस ने एक मोबाइल भी बरामद किया है तथा शव मिलने के स्थान के बगल मे एक बड़ा बोरा भी मिला है। पुलिस ने बताया कि संभावना है की मृतक की हत्या कहीं और कर बोरे मे डाल कर यहां शव लाकर बालू में छिपाने का प्रयास किया गया है। बाद में हज़ारीबाग़ से डॉग स्क्वायड की टीम भी घटनास्थल पर पहुंची और जांच में जुट गयी है।

Share.
Exit mobile version