![](https://swadeshtoday.com/wp-content/uploads/2024/06/Revised-AIPDM-WEB-BANNER-02-scaled.jpg)
अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा अपनी बेबाकी के लिए जानी जाती हैं। अक्सर पति निक जोनास के साथ अपने रिश्तों को लेकर बात करती मिल जाएंगी। प्रियंका ने एक इंटरव्यू में 11 बच्चों की चाहत व्यक्त की है। उनका कहना है कि वह अपनी क्रिकेट टीम बनाना चाहती हैं। एक इंटरव्यू में कई सवालों के बीच उनसे एक प्रश्न यह भी पूछा गया कि वह कितने बच्चे चाहती हैं। जवाब में प्रियंका ने जो जवाब दिया, उससे उनके प्रशंसक हक्के-बक्के रह गए। एकट्रेस ने कहा कि वह 11 बच्चे चाहती हैं और जोर-जोर से हंसने लगीं। 11 बच्चों की चाहत व्यक्त करने के तुरंत बाद वह संभलीं और कुछ सोचकर कहा, शायद 11 कुछ ज्यादा ही हो जाएंगे। शायद में इसको लेकर आश्वस्त नहीं हूं। जाहिर है 11 बच्चों की बात उन्होंने मजाक में कही थी। जब निक और उनके बीच 10 वर्ष के एज गैप और कल्चरल डिफरेंसेस के उनके रिश्ते पर पड़ने वाले असर पर पूछा गया तो, प्रियंका चोपड़ा ने इसका गंभीरता से जवाब दिया। उन्होंने कहा, किसी भी अन्य जोड़े की तरह हम भी एक-दूसरे को समझते हैं और एडजस्ट करते हैं। उन्होंने कहा, यह एज गैप रिश्ते में किसी तरह की रुकावट नहीं बल्कि एडवेंचर लेकर आता है।