Ranchi। बजरंग दल झारखंड प्रांत के प्रांत संयोजक रंगनाथ महतो ने मंगलवार को कहा है कि झारखंड में हिंदू त्योहारों के दौरान जुलूस पर पथराव एक खास समुदाय के लोगों के द्वारा अब आम बात हो गई है। जब से राज्य में यूपीए गठबंधन की सरकार बनी है तब से राज्य में हिंदुओं पर लगातार अत्याचार बढ़ रहा है अभी हाल ही में खूंटी जिला के बड़ा बारु गांव में पुलिस वालों के सामने ही सरस्वती पूजा को लेकर मारपीट हुई।

यह भी पढ़े : लॉर्ड मैकाले की शिक्षा पद्धति से भारतीय परंपराओं और जीवनमूल्यों का बहुत नुकसान हुआ : दत्तात्रेय होसबाले

वहीं, आज रामगढ़ जिला के गोला प्रखंड अंतर्गत सोसो कला गांव में सरस्वती पूजा विसर्जन के दौरान जुलूस पर पथराव किया गया। जिसमें कई महिलाएं घायल हुई हैं। प्रशासन ऐसी घटनाओं पर मूल दोषी को गिरफ्तार करने के बजाय दोनों तरफ के लोगों की गिरफ्तारी कर संतुलन बनाने की कोशिश करती है। जिससे एक तरफा वैमनस्यता बढ़ती है तथा प्रशासन से एक पक्ष जो निर्दोष होता है उसका भरोसा उठ जाता है।
आगे उन्होंने सवाल उठाते हुए कहा कि आखिर वहीं क्यों पथराव या दंगे होते हैं जहां एक खास समुदाय की आबादी अधिक होती है? प्रशासन और राज्य सरकार इस प्रकार के सभी घटनाओं को संज्ञान में लेकर त्वरित कार्रवाई करे ताकि इस प्रकार की घटना आगे नहीं हो।

Share.
Exit mobile version