Palamu। जिले के पाटन थाना क्षेत्र अंतर्गत पाटन-पंडवा मुख्य मार्ग स्थित उताकी मोड़ पर कुत्ते को बचाने में एक टेम्पो पलट गया, जिससे उस पर सवार चैनपुर के सलतुआ की रहने वाली कुंती कुंवर (60) की मौत हो गयी। राजकुमार सिंह जख्मी हो गए। उन्हें इलाज के लिए एमआरएमसीएच में भर्ती कराया गया है। पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। घटना बुधवार दोपहर 12 बजे के आस पास हुई।

यह भी पढ़े : सड़क दुर्घटना में सीयूजे के छात्र-छात्रा की मौत

जानकारी के अनुसार मृत महिला कुंती कुंवर चैनपुर थाना क्षेत्र के सलतुआ की रहने वाली थी। वह पाटन थाना क्षेत्र के उताकी अपनी मंझली बेटी के घर से गांव वापस लौट रही थी। इस दौरान अचानक बीच रास्ते में कुत्ता दौड़ गया, जिसे बचाने के क्रम में चालक ने अपना नियंत्रण खो दिया और टेम्पो पलट गया। टेम्पो में तीन-चार की संख्या में सवारी थी, लेकिन सबसे ज्यादा चोट कुंती एवं राजकुमार को लगी।

घटना के बाद स्थानीय ग्रामीणों ने आनन फानन में महिला कुंती कुंवर और घायल राजकुमार सिंह को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गये। जहां चिकित्सकों ने महिला को मृत घोषित कर दिया, जबकि घायल व्यक्ति का प्राथमिक उपचार करने के बाद उन्हें मेदिनीनगर एमआरएमसीएच रेफर किया गया। घायल राजकुमार के बारे में पता चला है कि वह उताकी गांव में स्थित अपने भांजा अवधेश सिंह के घर आये थे। वहां से लौटने के क्रम में ये हादसा हुआ।

Share.
Exit mobile version