Mahakumbh Nagar। प्रयागराज महाकुम्भ मेला के सेक्टर 18 में स्थित इस्कॉन मंदिर के शिविर में शुक्रवार को अचानक आग लगने से अफरा-तफरी मच गई। सूचना पर सक्रिय अग्निशमन दस्ते के अधिकारी कई दमकल गाड़ियों के साथ मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पाने में कामयाबी मिल गई है। आग से कोई जनहानि नहीं हुई है। आग कैसे लगी इसकी जानकारी नहीं हो पाई है।

यह भी पढ़े : मुख्यमंत्री ने नारी सशक्तिकरण एवं शिक्षित समाज की प्रणेता माता रमाबाई अंबेडकर काे जयंती पर किया नमन

मुख्य अग्निशमन अधिकारी महाकुम्भ मेला प्रमोद शर्मा ने बताया कि मेला क्षेत्र के सेक्टर 18 में स्थित इस्कॉन मंदिर के शिविर में शुक्रवार दोपहर अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग काफी विकराल हो गई। सूचना पर महाकुम्भ मेला क्षेत्र के सभी अग्निशमन केंद्रों के दमकल कर्मी एवं एसडीआरएफ की टीमें मौके पर पहुंची और किसी तरह आग पर काबू पाने के लिए लग गए। जांबाज जवानों ने अतिशीघ्र आग पर काबू पाने में कामयाब हो गए। आग कैसे लगी इसकी जानकारी अब तक नहीं हो सकी। आग से काफी क्षति हुई है। हालांकि कोई जनहानि नहीं हो पायी।

अग्निशमन दस्ते के कर्मचारी आग कैसे लगी और कितने की संपत्ति का नुकसान हुआ इसका आकलन कर रहे हैं।

Share.
Exit mobile version