Koderma । जिले के जयनगर थाना क्षेत्र के हीरोडीह में सोमवार को एक बुलेट मोटरसाइकिल और स्कूटी के बीच जोरदार टक्कर में तीन लोग घायल हो गए। घायलों की पहचान हीरोडीह निवासी आदित्य आनंद उम्र 12 वर्ष पिता संजय राणा और संजय राणा उम्र 48 वर्ष के रूप में हुई है। वहीं बुलेट मोटरसाइकिल पर सवार व्यक्ति की पहचान इमरान खान कटहाडीह निवासी के रूप में हुई है। दुर्घटना के बाद स्थानीय लोगों की सहायता से तीनों घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल कोडरमा पहुंचाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने तीनों को बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया।

यह भी पढ़े : नॉन स्टेट सिविल सेवा से कंचन सिंह समेत छह अधिकारी बने आईएएस

Share.
Exit mobile version