रिम्स के डाक्टर से 97 हजार की ठगी

रांची: राजेन्द्र आयुर्विज्ञान संस्थान (रिम्स) के पीडियाट्रिक डिपार्टमेंट की पीजी चिकित्सक डॉ अनन्या घोष से नायका फैशन से प्रोडक्ट देने के नाम पर साइबर ठगों ने 97 हजार 564 रुपये की ठगी की है। इस संबंध में शनिवार को चिकित्सक ने बरियातू थाने में एफआईआर दर्ज करायी है।

दर्ज एफआइआर के अनुसार साइबर ठग ने पहले 5100 रुपया बैंक अकाउंट में ट्रांसफर करवाया। इसके बाद 11999, 12009 और 68546 कुल 97564 रुपये जमा करवा लिये। बाद में चिकित्सक को महसूस हुआ कि वह साइबर अपराधियों के ठगी का शिकार हो गई है। साइबर ठगों ने पांच नंबरों से फोन किया था। इन नंबरों में 9163654472, 8902853983, 9073464483 7044982405 और 8276975603 शामिल हैं।

थाना प्रभारी ने बताया कि मामले में कार्रवाई जारी है।

Show comments