मुंबई। इंडस्ट्री में चल रही अफवाहों की मानें, तो करीना ने फीस बढ़ा दी है.

बता दें,  रामायण पर बन रही फिल्म में उन्हें सीता का रोल ऑफर किया गया है.

रिपोर्ट्स के अनुसार, अलौकिक देसाई की इस फिल्म में रामायण को सीता के नजरों से पेश किया जाएगा.

इस किरदार के लिए करीना कपूर खान मेकर्स की पहली पसंद हैं.

करीना को उनके रोल के लिए 6 से 8 करोड़ की फीस तय की गई थी.

हालांकि अचानक से बेबो ने अपना मन बदलते हुए फिल्म के लिए 12 करोड़ की मांग कर दी है.

यह इसलिए क्योंकि इस पूरे प्रॉसेस, मेकिंग से लेकर शूटिंग तक 8 से 10 महीने लगने हैं.

जैसे ही करीना के सीता रोल वाली खबर मीडिया में आई थी, तो नेटिजन का मिक्स्ड रिएक्शन देखने को मिला।

कोई इस खबर से बेहद खुश थे. तो वहीं कुछ ने करीना को इस किरदार के लिए ट्रोल भी किया था.

 

Share.
Exit mobile version