विदेश में लड़की संग रंगरलिया मना रहा था आप नेता, कमरे में अचानक पहुंच गई पत्नी जानें उसके बाद क्या हुआ

New Delhi : आम आदमी पार्टी (आप) के एक नेता को विदेश में लड़की के साथ रंगरलिया मनाते हुए उसकी पत्नी ने रंगे हाथ पकड़ लिया। जसवंत सिंह अटवाल (Jaswant Singh Atwal) को उसकी पत्नी ने पंजाब (Punjab) से ही पढ़ने के लिए कनाडा (Canada) आई एक लड़की के साथ हम-बिस्तर होते रंगे हाथ पकड़ लिया। लड़की के साथ पति को देख पत्नी भड़क गई। वहीं, अब इसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही है।
उल्लेखनीय है कि आप नेता जसवंत सिंह अटवाल ने लड़की से झूठ बोला था कि वह अकेला रहता है। उसका आगे-पीछे कोई नहीं है। सबकी डेथ हो गई है। यह पूरा मामला तब सामने आया जब जसवंत अटवाल की पत्नी ने लड़की को लताड़ लगानी शुरू की। इस पर लड़की ने कहा कि जसवंत ने उसके साथ झूठ बोला है। इसके बाद जसवंत की पत्नी ने उसकी जमकर क्लास लगाई और कहा कि अपनी बेटी के बराबर की लड़की के साथ संबंध बना रहे हैं तुम्हें शर्म नहीं आती। और तो और लड़की से संबंध बनाने के लिए तुमने अपनी पत्नी और बच्चों को भी मार दिया।
इधर, वीडियो वायरल होने के बाद लोग आम आदमी पार्टी को लेकर तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं। सैचेट पंजाबी वेलफेयर सोसाइटी (Punjabi Welfare Society) के प्रधान हरमिलाप ग्रेवाल ने जसवंत की लड़की के साथ फोटो को टैग करते हुए लिखा है कि चक्को पंजाबियो वैंकूवर में भी ‘काम’ बोल गया है आपके बदलाव का। केजरीवाल बहुत ढूंढ-ढूंढ कर लोगों को पदों पर बिठाता है।

Show comments