New Delhi: दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट ने शराब नीति से जुड़े भ्रष्टाचार के मामले में सीबीआई की मांग पर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। अब केजरीवाल को 12 जुलाई को दोपहर दो बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कोर्ट में पेश किया जायेगा। इससे पहले केजरीवाल की तीन दिन की हिरासत अवधि समाप्त होने के बाद शनिवार को सीबीआई ने कोर्ट में पेश किया गया।
इसे भी पढ़ें : झारखंड कैबिनेट में 38 प्रस्तावों लगी मुहर, जानिये क्या लिये गये फैसले
सुनवाई के दौरान सीबीआई ने केजरीवाल की 14 दिन न्यायिक हिरासत की मांग की थी, जिसे कोर्ट ने स्वीकार कर लिया। विशेष न्यायाधीश सुनैना शर्मा ने केजरीवाल को जेल भेजने की मांग करने वाली याचिका पर पहले फैसला सुरक्षित रखा और बाद में 14 दिन की न्यायिक हिरासत का आदेश सुनाया। रिमांड की मांग का विरोध करते हुए केजरीवाल के वकील ने जांच से संबंधित एकत्र की गयी सामग्री को रिकॉर्ड पर रखने के लिए दायर आवेदन के आधार पर सीबीआई को निर्देश देने की मांग की। केजरीवाल के वकील की मांग पर जज ने कहा कि इस पहलू को कोर्ट पर छोड़ देना चाहिए। जांच के महत्वपूर्ण पहलू आरोपी को नहीं बताये जा सकते।