Khunti। खूंटी थानांतर्गत पोसेया ग्राम निवासी रमय पाहन ने किसी विवाद में वृद्ध ससुर सतीश नाग (75) की गुरुवार को घर के सामने ही कुदाल से मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने हत्यारोपित को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
जानकारी के अनुसार, मुरहू के सीटी लोहाडीह गांव निवासी सतीश नाग गत बुधवार को बेटी के घर ग्राम पोसेया आया था। गुरुवार को दोपहर में खाना खाने के बाद किसी बात पर सतीश नाग की दामाद रमय पाहन के साथ विवाद हो गया। इसी विवाद में आरोपित रमय राम ने वृद्ध ससुर सतीश नाग पर कुदाल से जोरदार वार कर दिया, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। पुलिस के समक्ष आरोपित ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया है। इस संबंध में आरोपित के विरुद्ध खूंटी थाने में हत्या का मामला दर्ज हुआ है। पुलिस ने शुक्रवार को शव का पोस्टमार्टम कराकर उसे स्वजनों को सौंप दिया।