नई दिल्ली। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) के गवर्नर शक्तिकांत दास को लंदन में ‘गवर्नर ऑफ द ईयर’ अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है। सेंट्रल बैंकिंग अवॉर्ड्स 2023 में उन्हें ये सम्मान दिया गया है। रिसर्च जरनल सेंट्रल बैंकिंग ने आरबीआई के गवर्नर शक्तिकांत दास को अवॉर्ड के लिए इसलिए चुना क्योंकि कोविड महामारी के दौरान दुनिया में आर्थिक उठापठक के बीच पैदा हुए आर्थिक संकट के बीच भारत के बैंकिंग सिस्टम को उन्होंने बखूबी संभाल कर रखा। भारत में महंगाई को मैनेज करने में भी उन्होंने महतवपूर्ण सफलता हासिल की।
इस संबंध में सेंट्रल बैंकिंग अवॉर्ड्स के आयोजकों का कहना है कि भारत में चुनौतीपूर्ण रिफॉर्म्स के साथ ही आरबीआई गवर्नर ने दुनिया में अग्रणी पेमेंट इनोवेशन सिस्टम को भी लीड किया। श्री दास ने भारत को कठिन समय में आगे लाकर उसके आर्थिक सिस्टम को संभाला। कठिन रिफॉर्म्स को मजबूती से आगे बढ़ाया, इसके साथ ही देश के आर्थिक सिस्टम को भी बनाए रखने में अहम भूमिका निभाते हुए भारत को मुश्किल स्थितियों में से बाहर निकाला।
रिसर्च जरनल सेंट्रल बैंकिंग पब्लिकेशन की ओर से मार्च 2023 में शक्तिकांत दास के नाम की इस अवॉर्ड के लिए सिफारिश की गई थी। रूस-यूक्रेन युद्ध, ग्लोबल चुनौतियां, कच्चे तेल की कमी जैसी आर्थिक स्थितियों के बीच भारत के बैंकिंग सिस्टम को सुदृढ़ बनाए रखने के कारण वे अवॉर्ड के लिए पहली पसंद बने। श्री दास के नेतृत्व में ग्लोबल राजनीतिक दबावों के बीच भी महंगाई को काबू करने में सफलता हासिल की। जिसके सकारात्मक नतीजे भी देखने को मिले। आरबीआई ने भारत के केंद्रीय बैंक के तौर पर अपनी भूमिका को बखूबी निभाया, जिसका प्रमुख श्रेय आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास को जाता है।