फिल्म अभिनेता हेमंत बिर्जे और उनका परिवार सड़क दुर्घटना में घायल

मुंबई। फिल्म अभिनेता हेमंत बिर्जे पुणे-मुंबई हाइवे पर हुई सड़क दुर्घटना में घायल हो गए हैं। उनका इलाज पुणे के पवना अस्पताल में हो रहा है। दुर्घटना की जांच शिरगांव पुलिस स्टेशन की टीम कर रही है।

शिरगांव पुलिस स्टेशन के पुलिस निरीक्षक सत्यवान माने ने बुधवार को बताया कि हेमंत बिर्जे अपनी पत्नी व बेटी के साथ मंगलवार रात पुणे से मुंबई की ओर आ रहे थे। रात साढ़े 8 बजे उर्से टोल प्लाजा के पास उनकी कार डिवाइडर से टकरा कर पलट गई। घटना में हेमंत बिर्जे जख्मी हो गए और उनकी पत्नी को हल्की चोट आई है। जबकि बेटी बाल-बाल बच गई है।

इस घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस टीम तत्काल घटनास्थल पर पहुंची और हेमंत बिर्जे व उनकी पत्नी को पवना स्थित निजी अस्पताल में भर्ती करवाया।

उल्लेखनीय है कि हेमंत बिर्जे की फिल्म एडवेंचर्स ऑफ टारजन बहुत हिट हुई थी। इसके बाद हेमंत बिर्जे ने आज के अंगारे, वीराना, तहखाना, सिंदूर और बंदूक, सौ वर्ष बाद, आज के शोले आदि फिल्मों में काम किया।

Show comments