Ranchi| बॉलीवुड एक्टर रजा मुराद , अली खान और विलन अजीत का बेटा शहजाद खान राजधानी पहुंचे । यह तीनों एक शादी फंक्शन में शामिल होने के लिए रांची एयरपोर्ट से सीधे पतरातु रिजॉर्ट के लिए रवाना हो गए । राजा मुराद और शहजाद खान को रांची का मौसम बहुत ही अच्छा लगा और रांची को भी खूब पसंद किया ।
एक्टर रजा मुराद रांची पहुंचे
Show comments