काबुल। अफगानिस्तान के काबुल में हुए बम ब्लास्ट में अब तक 20 लोगों के मारे जाने की खबर है। वहीं 40 के करीब लोग जख्मी बताए जा रहे हैं। पूरे इलाके को तालिबान के सिक्योरिटी गार्ड्स ने सील कर दिया है, फिलहाल घायलों को लग-अलग अस्पतालों में पहुंचाया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक, काबुल शहर के सर-ए-कोटल खैरखाना में यह धमाका हुआ। काबुल के सिक्योरिटी डिपार्टमेंट खालिद जरदान ने ब्लास्ट की पुष्टि की है। फिलहाल किसी संगठन ने इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है। अबतक शिया मस्जिदों को आतंकी संगठन द्वारा निशाना बनाया जा रहा था, लेकिन आज जिस इलाके में यह ब्लास्ट हुआ है वहां शिया आबादी नहीं है।
Breking: काबुल की मस्जिद में ब्लास्ट, 20 की मौत, दर्जनों घायल
Show comments