चुनावी राज्यों से शराब, नकदी और ड्रग्स, निर्वाचन आयोग ने जब्त किया 331 करोड़ का सामान

पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव की घोषणा के बाद से  निर्वाचन आयोग की ओर से चुनावी प्रदेशों में तैनात 295 चुनाव खर्च पर्यवेक्षक और पांच विशेष चुनाव खर्च पर्यवेक्षकों के साथ-साथ पुलिस पर्यवेक्षकों की टीम और चुनाव आयोग की टीम ने अब तक 331 करोड़ 47 लाख रुपये की नकदी, शराब, ड्रग्स, सोना चांदी और मतदाताओं को मुफ्त बांटने के लिए लाया गया सामान जब्त किया है|

आयोग ने नकेल कसने के लिए केंद्रीय वित्त मंत्रालय के राजस्व सचिव, केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड के अध्यक्ष, सीबीआईसी के अध्यक्ष, FIU के निदेशक के साथ मीटिंग आयोजित कर विशेष तौर पर सख्ती से अमल करने के तौर तरीकों पर चर्चा भी की|

किस राज्य से हुआ कितना सामान जब्त:-

बंगाल- आयोग के मुताबिक पश्चिम बंगाल सबसे अव्वल है क्योंकि यहाँ से जब्त किए सामानों के आकड़े अधिक बताए गए है| पश्चिम बंगाल से 19.11 करोड़ नकदी, 47.40 करोड़ की ड्रग्स और मुफ्त बांटने के लिए लाई गई 29.42 करोड़ के मूल्य की चीजें जब्त की गईं|

असम- शराब जब्ती के मामले में असम पहले स्थान पर आता है जहां करीब 17.25 करोड़ रुपये के शराब, 11.73 करोड़ नकदी, 4.87 करोड़ रुपये के मुफ़्त समान जब्त किए गए|

तमिलनाडु- तमिलनाडु से 14.06 करोड़ रुपयों के ड्रग्स, 61.04 करोड़ रुपये के सोना-चांदी या अन्य बहुमूल्य चीजें जब्त हुई|

केरल- केरल में 15.23 करोड़ सोना-चांदी और अन्य बहुमूल्य चीजें जब्त हुई|

पुडुचेरी- पुडुचेरी में 2.85 करोड़ रुपये के सोने-चांदी जब्त हुए|

2016 मे इन्हीं राज्यों में विधान सभा चुनाव के दौरान  करीब 225.77 करोड़ रुपये का ‘सामान’ जब्त किया गया था|

Show comments