राजकीय सम्मान के साथ पंचतत्व में विलीन हुए अमिताभ चौधरी

रांची। पूर्व आईपीएस और झारखंड क्रिकेट एसोसिएशन (जेएससीएस) के पूर्व अध्यक्ष अमिताभ चौधरी बुधवार को पंचतत्व में विलीन हो गये। हरमू मुक्तिधाम, रांची में उनके पुत्र अभिषेक चौधरी ने उन्हें मुखाग्नि दी। इस दौरान उन्हें राजकीय सम्मान के साथ सशस्त्र सलामी भी दी गई। मौके पर अमिताभ की पत्नी पूर्व आईपीएस अमिताभ निर्मल चौधरी, बेटी नियति, दो बहनें और बहनोई भी मौजूद रहे।

मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन अमिताभ चौधरी के अंतिम संस्कार में शामिल हुए। दिवंगत को राजकीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी गई। मुख्यमंत्री ने दिवंगत के पार्थिव शरीर पर पुष्पचक्र अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी तथा ईश्वर से दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करने और शोक संतप्त परिजनों को यह वियोग सहन करने की शक्ति देने की प्रार्थना की। मुख्यमंत्री दिवंगत चौधरी की पत्नी, पुत्र एवं पुत्री सहित अन्य परिजनों से मिले तथा उन्हें ढांढस बंधाया और संवेदनाएं प्रकट की।

इस मौके पर मंत्री मिथिलेश ठाकुर, राज्यसभा सांसद महुआ माजी, झारखंड प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर, विधायक विरंची नारायण सहित अन्य लोग एवं बड़ी संख्या में दिवंगत चौधरी के शुभचिंतक उपस्थित थे।

Show comments