अमृतपाल ISI से मिलकर बना रहा था अपनी सेना

अमृतसर। खालिस्तान समर्थक और ‘वारिश पंजाब दे’ संगठन का प्रमुख अमृतपाल सिंह को लेकर चौंकाने वाली जानकारी सामने आयी है। अमृतपाल का पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI से कनेक्शन था। ISI की मदद से अमृतपाल अपनी प्राइवेट सेना तैयार कर रहा था।

जालंधर रेंज के डीआईजी स्वप्न शर्मा ने रविवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि खालिस्तान समर्थक और ‘वारिश पंजाब दे’ संगठन का प्रमुख अमृतपाल सिंह को लेकर चौंकाने वाली जानकारी सामने आयी है। के ISI से कनेक्शन हैं। खालिस्तान समर्थक के लिए आईएसआई से कनेक्शन नई बात नहीं है।

आईएसआई लंबे समय से खालिस्तान समर्थकों को हथियार, ड्रग्स और पैसे से मदद कर रही है। आईएसआई की कोशिश है कि पंजाब को अस्थिर कर भारत को कमजोर किया जाए।

वहीं, खुलासा हुआ है कि वह AKF (आनंदपुर खालसा फोर्स) नाम से अपनी प्राइवेट आर्मी बना रहा था। अमृतपाल के घर और उसके साथियों के पास से बरामद किए गए हथियारों पर AKF लिखा हुआ है। इसके साथ ही पुलिस ने कपड़े समेत कई सामान बरामद किए हैं, जिसपर AKF लिखा हुआ है।

 

Show comments