लातेहार: जिले के महुआडांड़ थाना क्षेत्र अंतर्गत मेराम गांव में रविवार को छोटे भाई जेम्स सारस ने अपने बड़े भाई बसंत सारस (32) की टांगी से मारकर हत्या कर दी। वारदात के बाद भाग रहे आरोपित को स्थानीय लोगों ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया।
इस संबंध में मृतक की पत्नी मुन्नी देवी ने पुलिस को बताया कि उसके देवर जेम्स सारस की शादी नहीं हो रही थी। वह अक्सर घर में इसी बात को लेकर झगड़ा था कि उसकी शादी जल्दी करा दी जाए। जेम्स को लगता था कि परिवार के लोग ही उसकी शादी नहीं होने दे रहे हैं। रविवार को वह दोपहर में इसी बात को लेकर नशे में धुत होकर घर में झगड़ा कर रहा था। मुन्नी देवी ने बताया कि वह अपने काम से गांव में जियो टैगिंग करने चली गई। इसी बीच जेम्स ने उसके पति की टांगी से मारकर हत्या कर दी।
इधर, स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि घर में हल्ला हंगामा सुनकर जब वे लोग यहां आए तो देखा कि बसंत सारस मृत अवस्था में जमीन पर पड़ा हुआ है। ग्रामीणों को देखकर जेम्स भागने लगा लेकिन उसे पकड़ लिया गया। बाद में पुलिस को इसकी सूचना दी गई और आरोपित को पुलिस के हवाले कर दिया गया। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया और मामले की छानबीन आरंभ कर दी है।