अंकिता हत्याकांडः मुख्यमंत्री ने की दस लाख सहायता देने की घोषणा

रांची: राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने दुमका निवासी अंकिता की मौत पर गहरा दुःख एवं शोक व्यक्त किया। उन्होंने मामले को गंभीरता से लिया और कहा कि प्रयास रहेगा कि घटना को अंजाम देने वाले को कड़ी सजा मिलेगी। साथ ही उन्होंने पुलिस महानिदेशक को भी उक्त मामले में ADG रैंक के अधिकारी द्वारा जांच की प्रगति पर शीघ्र रिपोर्ट देने का निर्देश दिया है। साथ ही उन्होंने अंकिता के परिजनों को दस लाख देने की घोषणा की। सीएम ने इस घटना का फास्ट ट्रैक से निष्पादन करने का निर्देश दिया है।

सीएम ने इस घटना का फास्ट ट्रैक से निष्पादन करने का निर्देश दिया

उन्होंने कहा कि इस तरह की घटना करने वालों के लिए समाज में कोई जगह नहीं है। ये दुर्भाग्य है कि आज भी लोग इस तरह की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि ये सुनियोजित घटना है इस पर कैसे अंकुश लगे इस पर समाज के हर एक नागरिक को सोचने की जरूरत है।

Show comments