बांग्लादेश में एक और ह‍िन्दू पुजारी ग‍िरफ्तार

New Delhi : इस्कॉेन से जुड़े चिन्मय कृष्ण दास की गिरफ्तारी के बाद एक और हिंदू पुजारी को गिरफ्तार किया गया है। इनका नाम श्याम दास प्रभु बताया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक श्याम दास प्रभु जेल में बंद चिन्मय कृष्ण दास से मिलने गए थे। इसके बाद इनके ख‍िलाफ वारंट जारी क‍िया गया और तुरंत ग‍िरफ्तार कर ल‍िया गया। हालांकि, सूत्रों का कहना है क‍ि इनके ख‍िलाफ कोई वारंट नहीं है और जबरदस्तीि चटगांव पुल‍िस ने ग‍िरफ्तार क‍िया है।

यह भी पढ़े:  बांग्लादेश में हिन्दुओं पर हो रहे अत्याचार तत्काल बंद हो : दत्तात्रेय होसबाले

इस्कॉन कोलकाता के वाइस प्रेस‍िडेंट राधारमण दास ने अपने एक्स अकाउंट से श्याम दास प्रभु की गिरफ्तारी की खबर शेयर की है। उन्होंिने बताया क‍ि एक और ब्रह्मचारी श्याम दास प्रभु को चटगांव पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

सड़कों पर उतरे लोग

बांग्लारदेश में पुजारी की ग‍िरफ्तारी के विरोध में लोग सड़कों पर उतर आए. सरकार के ख‍िलाफ नारेबाजी की। देश के कई इलाकों में भारी संख्यां में ह‍िन्दूी समुदाय के लोग जमा होकर विरोध जता रहे हैं। इस्कॉान से जुड़े पुजारी चिन्मय कृष्ण दास की रिहाई की मांग की जा रही है।

Show comments