एंतोनियो गुतारेस ने की दुनिया से तनाव खत्म करने की अपील

संयुक्त राष्ट्र। संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुतारेस ने दुनिया के राजनेताओं से आग्रह किया है कि उस भू-राजनीतिक तनाव को खत्म किया जाए जो ईरानी जनरल कासिम सुलेमानी की हत्या के बाद से पैदा हुए हैं।

गुतारेस ने सोमवार को चेतावनी देते हुए कहा है कि दुनिया भर में इस समय काफी तनाव है और हम इस समय खतरनाक दौर में जी रहे हैं।

गुतरेस ने कहा कि परमाणु अप्रसार भी अब ज्यादा समय तक चलने वाला नहीं है। उन्होंने कहा कि विश्व स्तर पर बढ़ते तनावों के कारण अधिक से अधिक देश अप्रत्याशित फैसले ले रहे हैं, जिससे गतलफहमियों का गंभीर खतरा पैदा हो रहा है, जिसके परिणाम बेहद खतरनाक साबिक होंगे।

गुतारेस ने कहा कि हमें बड़े संघर्ष को रोकने की कोशिश करनी है। व्यापार और तकनीक के क्षेत्र में देखे जा रहे टकराव दुनिया के बाजारों की कमर तोड़ रहे हैं। दुनिया जलवायु संकटों का सामना कर रही है। दुनिया के कई हिस्‍सों में लोगों के बीच गुस्‍सा देखा जा रहा है। इससे विकास पर असर पड़ रहा है और समानताएं बढ़ रही हैं।

उल्लेखनीय है कि जनरल कासिम सुलेमानी की मौत के बाद ईरान ने अमेरिका से बदला लेने का प्रण ले लिया है। अमेरिका ने तीन जनवरी को राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के निर्देश पर अमेरिकी ड्रोन से हमला कर कासिम सुलेमानी की मार गिराया था।

Show comments