बाजार रोड से सब्जी व अन्य दुकानों को हटाने को लेकर सीओ को दिया गया आवेदन

बरकट्ठा। चौक के समीप अवस्थित बरकट्ठा बाजार रोड के दोनों ओर सब्जी दुकानों तथा अन्य दुकानों के लगाये जाने के कारण आवागमन में हो रही समस्याओं के संबंध में ध्यान आकृष्ट कराते हुए कांग्रेसियों द्वारा बरकट्ठा अंचलाधिकारी श्रीकांत लाल मांझी को आवेदन दिया गया है। जिसमें लिखा गया है कि बरकट्ठा चौक के समीप बाजार रोड में सब्जी दुकानों तथा अन्य दुकानों के लगाए जाने के कारण वहां अत्यधिक जाम लगी रहती है तथा आवागमन में यात्रियों को अत्यधिक कठिनाई का सामना करना पड़ता है । अतः ऐसे दुकानों को इस स्थान से तत्काल हटा कर बाजार के मैदान में लगाया जाए ताकि आवागमन सुविधा जनक हो सके और जाम से छुटकारा मिले।

विदित हो कि यह मार्ग बरवॉ होते हुए पचफेड़ी ,तुर्कबाद व परसाबाद को जोड़ती है ।इस कारण से छोटी बड़ी गाड़ियों का अत्यधिक आवागमन इस मार्ग से होता है ।जिसके कारण बरकट्ठा चौक के पास जाम की स्थिति बनी रहती है ।आवेदन सौंपने वालों में कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष प्रदीप कुमार मंडल ,संतोष कुमार देव ,इरफान खान ,फरीद उद्दीन, सफीक अंसारी ,उर्मिला देवी, समसुद्दीन अंसारी ,बुलाकी प्रसाद, गुरुदेव सिंह ,मनीष पासवान, राम जी मंडल ,अरुण पासवान, चंदन कुमार शर्मा ,प्रदीप कुमार महतो, मोहम्मद खलील अंसारी आदि लोग उपस्थित थे।

Show comments