#FIFAWorldCup: अर्जेंटीना बना वर्ल्ड चैंपियन

कतर। #FIFAWorldCup अर्जेंटीना ने फीफा विश्व कप जीत लिया है। पेनल्टी पर डिफेंडिंग चैंपियन फ्रांस को 4-2 (अतिरिक्त समय में 3-3) से हरा दिया। इसी के साथ मेसी का सपना पूरा हो गया। फ्रांस को हराकर अर्जेंटीना ने इतिहास रच दिया।

इसके पहले पेनल्टी में फ्रांस के एम्बाप्पे ने गोल दागकर मैच 3-3 की बराबरी पर ला दिया। अर्जेंटीना ने एक्स्ट्रा टाइम में गोल दाग कर फ्रांस से 3-2 से आगे निकल गया था।

पहले हाफ में अर्जेंटीना का दबदबा रहा। पहला गोल मेसी ने 23वें मिनट में पेनल्टी से किया। जबकि दूसरा गोल डि मारिया ने 36वें मिनट में दागा।

80वें मिनट में फ्रांस को पेनल्टी मिली। स्टार प्लेयर किलियन एम्बाप्पे ने पहला गोल दागकर मैच में वापसी की।

82वें मिनट में एक बार फिर एम्बाप्पे ने दमदार खेल दिखाया और मैच में अपना दूसरा गोल दागते हुए मुकाबला 2-2 से बराबर किया।

#Qatar2022 #FIFAWorldCup #ArgentinavsFrance

Show comments