स्वदेश संवाददाता
हजारीबाग। रक्षाबंधन भाई-बहनों के बीच गहरे और प्यार भरे रिश्ते का जश्न मनाने का दिन है। इस साल, सोनी सब के कलाकार रक्षाबंधन की अपनी खास यादों के बारे में खुलकर बात कर रहे हैं और अपने निजीजीवन की एक झलक भी पेश कर रहे हैं। चाहे दोस्ती का बंधन हो, अटूट समर्थन हो या पारिवारिक परंपराएँ, ये निजी विचार रक्षाबंधन को वाकई एक प्रत्याशित अवसर बनाते हैं।सोनी सब के वागले की दुनिया की चिन्मयी साल्वी, पुष्पा इम्पॉसिबल की नवीन पंडिता, और वंशज के माहिर पंधी ने कहा, हम सबसे अच्छे दोस्त हैं। हम एक-दूसरे पर भरोसा करते हैं और भावनात्मक रूप से एक-दूसरे का समर्थन करते हैं। हम सभी इस रक्षा बंधन साथ में मनाने को लेकर उत्सुक हूँ। जिससे हमारे रिश्ते की मजबूती और मेरे जीवन में उसके द्वारा लाई गई खुशियों की याद दिलाता है।
कलाकारों ने रक्षाबंधन ने भाई-बहनों के साथ यादगार पलों को साझा किया
Show comments