बॉयोमेट्रिक्स मशीन पर बनेगी कर्मचारियों की उपस्थिति

अररिया: सरकारी अस्पताल में अब लेटलतीफी नहीं चलेगी। अब चिकित्सकों और कर्मचारियों को समय पर अस्पताल में पहुंचकर सेवा देने होंगे। सरकारी कार्यालयों में लेटलतीफी और कार्यशैली में सुधार को लेकर सामान्य प्रशासन विभाग की ओर से मिले दिशा निर्देश के आलोक में सरकारी कर्मचारियों के कार्यालय में उपस्थिति को लेकर बॉयोमेट्रिक्स मशीन में अपना थम्ब डालकर अटेंडेंस बनाने की शुरुआत सदर अस्पताल के बाद फारबिसगंज अनुमंडलीय अस्पताल से हो गयी है।

कर्मचारियों को इसी मशीन पर थम्ब लगाकर अपनी उपस्थिति दर्शानी होगी

फारबिसगंज अनुमंडलीय अस्पताल में चिकित्सकों और कर्मचारियों की उपस्थिति को लेकर बॉयोमेट्रिक्स मशीन लगाया गया है। जहां एक सितम्बर से कर्मचारियों को इसी मशीन पर थम्ब लगाकर अपनी उपस्थिति दर्शानी होगी। निर्धारित समय अवधि से विलंब होने पर कर्मचारी अनुपस्थित माने जायेंगे और नियमानुकूल उस पर कार्रवाई होगी।

अनुमण्डल अस्पताल के प्रबंधक नाजिश नियाज ने बताया कि अनुमण्डल अस्पताल में बॉयोमेट्रिक्स मशीन को बिहार सरकार के सामान्य प्रशासन विभाग के दिशा निर्देश के आलोक में इंस्टाल कर दिया गया है और पासवर्ड मिलने के साथ ही पदाधिकारी और कर्मचारी अपनी उपस्थिति इस मशीन के माध्यम से दर्शा पायेंगे।

Show comments