वर्ल्ड कप फाइनल में पहुंचा ऑस्ट्रेलिया, भारत से होगा खिताबी मुकाबला

ICC Cricket World Cup 2023 :  आईसीसी वनडे क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 का दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने साउथ अफ्रीका को हराकर  फाइनल में जगह बना ली है। अब  फाइनल मुकाबला रविवार, 19 नवंबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाएगा।

साउथ अफ्रीका की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 49.4 ओवरों में 10 विकेट गंवाकर कुल 212 रन बनाए। साउथ अफ्रीका के लिए डेविड मिलर ने सर्वाधिक 101 रनों की पारी खेली. मिलर के बाद हेनरिक क्लासेन ने टीम के लिए 47 रन बनाए। इन दोनों बल्लेबाजों के अलावा साउथ अफ्रीका के लिए कोई भी खिलाड़ी ज्यादा योगदान नहीं दे पाया।

दक्षिण अफ्रीका द्वारा दिए गए 213 रन के लक्ष्य को ऑस्ट्रेलिया ने 47.2 ओवर में 7 विकेट खोकर हासिल कर लिया। इस तरह ऑस्ट्रेलिया रिकॉर्ड 8वीं बार वनडे विश्व कप के फाइनल में पहुंच। ऑस्ट्रेलिया की ओर से ओपनर बल्लेबाज ट्रेविस हेड ने सबसे ज्यादा 62 रनों की पारी खेली। दक्षिण अफ्रीका की ओर से गेराल्ड कोएत्ज़ी और तबरेज़ शम्सी ने 2-2 विकेट झटके।

 

Show comments