मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में बस्तर क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण की बैठक शुरू

Jagdalpur|  मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की अध्यक्षता में बस्तर क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण की बैठक प्रसिद्ध पर्यटन स्थल चित्रकोट में शुरू हाे गई है। बैठक में प्राधिकरण के गठन का स्वरूप, प्राधिकरण का कार्यक्षेत्र, प्राधिकरण मद से स्वीकृत किये जाने वाले प्रमुख कार्य, वित्तीय वर्ष 2024-25 में प्राधिकरण के लिए प्रावधानित बजट और प्राधिकरण मद से वित्तीय वर्ष 2019-20 से 2023-24 तक स्वीकृत कार्यों की प्रगति की समीक्षा की जाएगी। इसके अलावा अन्य विषयों पर भी चर्चा की जाएगी।

इस दाैरान सांसद बस्तर महेश कश्यप, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण देव, उप मुख्यमंत्री अरुण साव, वन मंत्री केदार कश्यप, वित्त मंत्री ऒ पी चौधरी, खाद्य मंत्री दयाल दास बघेल, श्रम मंत्री लखन लाल देवांगन, स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल, बस्तर विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष सुश्री लता उसेंडी सहित बस्तर संभाग के समस्त विधायकगण, जिला पंचायत अध्यक्ष, मुख्य सचिव अमिताभ जैन, अपर मुख्य सचिव, पुलिस महानिदेशक, प्रधान मुख्य वन संरक्षक सहित संभाग के सभी जिलों के कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक बैठक में उपस्थित हैं।

Show comments