भारतीय क्रिकेट टीम की ‘दादी फैन’ का निधन, बीसीसीआई ने दी श्रद्धांजलि

नई दिल्ली। पिछले साल इंग्लैंड में संपन्न हुए विश्व कप में भारतीय क्रिकेट टीम का समर्थन करने स्टेडियम में पहुंची 87 वर्षीय चारुलता पटेल का निधन हो गया। बांग्लादेश के खिलाफ मैच के बाद भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली और सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा सहित कई खिलाड़ियों ने उनसे खासतौर पर मुलाकात की थी, जिसके बाद उनकी फोटोज और वीडियोज जमकर वायरल हुए थे और वह रातों-रात मशहूर हो गईं थीं।

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने अपने ट्विटर हैंडल से भारतीय टीम की ‘दादी फैन’ को श्रद्धांजली दी। 13 जनवरी के दिन उन्होंने आखिरी सांस ली।

बीसीसीआई ने ट्वीट किया, “टीम इंडिया के सुपरफैन चारूलता पटेल जी हमेशा हमारे दिलों में बनी रहेंगी और खेल के लिए उनका जुनून हमें प्रेरित करता रहेगा। उनकी आत्मा को शांति मिले।”

चारुलता की मौत की जानकारी, उनके ही ऑफिशियल इंस्टाग्राम पेज से दी गई।

इंस्टाग्राम पर पोस्ट में लिखा गया है, ‘भारी मन से है आपको जानकारी देता हूं कि हमारी प्यारी दादी ने 13 जनवरी की शाम 5.30 बजे अपनी अंतिम सांस ली। वह बेहद प्यारी महिला थीं, यह सच है कि अच्छी चीजें छोटे समय के लिए आती हैं। वह वास्तव में असाधारण थीं। वह हमारी दुनिया थीं।’

Show comments