नई दिल्ली : भारत मौसम विज्ञान विभाग (India Meteorological Department) ने उत्तर भारत के हिस्सों में घना कोहरा और शीत लहर की स्थिति जारी रहने की संभावना जतायी है।
अपने पुर्वानुमान में मौसम विभाग ने कहा कि अगले पांच दिनों के दौरान उत्तर पश्चिम भारत के मैदानी इलाकों में तेज शीतलहर की स्थिति जारी रहने की संभावना है। पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और दिल्ली के अधिकांश हिस्सों में न्यूनतम तापमान 2-5 डिग्री सेल्सियस के बीच है। वहीं, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, उत्तरी मध्य प्रदेश, बिहार, उत्तर प्रदेश, झारखंड के कई हिस्सों में तापमान 6-10 डिग्री सेल्सियस के बीच है। आईएमडी ने कहा कि उत्तर-पश्चिम और इससे सटे पूर्वी भारत के कई हिस्सों में ये सामान्य से 1 से 4 डिग्री सेल्सियस नीचे है। आईएमडी ने कहा कि – गुरुवार तक उत्तरी राजस्थान के अलग-अलग हिस्सों में और मंगलवार को पश्चिमी उत्तर प्रदेश में शीत लहर की स्थिति होने की संभावना है। वहीं, बुधवार तक उत्तराखंड में पाला पड़ने की संभावना है।
सावधान! पड़ेगी कड़ाके की ठंढ, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
Show comments