New Delhi : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने भगवान श्रीराम की जन्मभूमि अयोध्याधाम (birthplace Ayodhyadham) जाने से पहले शुक्रवार से विशेष अनुष्ठान पर हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने एक्स हैंडल पर यह जानकारी कुछ समय पहले देश- दुनिया के साथ साझा की। प्रधानमंत्री मोदी ने लिखा – अयोध्या में रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा में केवल 11 दिन ही बचे हैं। मेरा सौभाग्य है कि मैं भी इस पुण्य अवसर का साक्षी बनूंगा। प्रभु ने मुझे प्राण-प्रतिष्ठा के दौरान सभी भारतवासियों का प्रतिनिधित्व करने का निमित्त बनाया है। उन्होंने लिखा है – इसे ध्यान में रखते हुए मैं आज से 11 दिन का विशेष अनुष्ठान आरंभ कर रहा हूं। मैं आप सभी जनता-जनार्दन से आशीर्वाद का आकांक्षी हूं। इस समय, अपनी भावनाओं को शब्दों में कह पाना बहुत मुश्किल है, लेकिन मैंने अपनी तरफ से एक प्रयास किया है।
अयोध्याधाम जाने से पहले पीएम मोदी 11 दिन के विशेष अनुष्ठान पर, सोशल मीडिया पर शेयर किया भावनात्मक पोस्ट
Show comments