भारत विकास संगम दिल्ली प्रांत की टीम ने बाबा रामदेव से मुलाकात की

हरिद्वार (उत्तराखण्ड) : भारत विकास संगम दिल्ली प्रांत की टीम ने योग गुरु स्वामी रामदेव जी, से पतंजलि योगपीठ हरिद्वार में मुलाक़ात की इस दौरान अरविंद तिवारी (मंटू) ने कहा कि योगगुरु स्वामी बाबा रामदेव जी से मिलकर उन्हें भारत विकास संगम के भारतीय संस्कृति उत्सव -७, कार्यक्रम के लिए निमंत्रण देकर जनवरी 025 में होने वाला कार्यकम की जानकारी दी एवम कार्यक्रम में सामिल होने के लिए आग्रह किया । जिसपर श्री स्वामी बाबा रामदेव ने कार्यक्रम में आने की अपनी सहमति दी है। 

इस दौरान दिल्ली प्रांत टीम के विवेक त्यागी ने कहा की कहा कि इस कार्यक्रम में लग भग 30 लाख लोग सामिल होगे जिसमें देश, विदेश के अलग अलग क्षेत्रो के विशेषज्ञ सामिल होगे जो देश और विदेशों में नव निर्माण का कार्य करते हैं। इस दौरान अनिल दृवेदी, अरविंद तिवारी ( मंटू) विवेक त्यागी साहित टीम के अन्य लोग सामिल थे।

Show comments