देश: चुनाव आयोग ने आज बड़ी कार्रवाई की है। बता दें कि आयोग ने 6 राज्यों के गृह सचिव को हटाने का आदेश जारी किया है। इसके साथ ही पश्चिम बंगाल(West Bengal) के डीजीपी राजीव कुमार को भी हटाने का आदेश दिया है।
यह भी बता दें कि चुनाव आयोग(election Commission) ने लोकसभा चुनाव के कार्यक्रम की घोषणा करने के समय कहा था कि, वह निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए हर संभव कदम उठाएगा। यह फैसला मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार और चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार और सुखबीर सिंह संधू की बैठक में लिया गया था।
आइए जानते है किन 6 गृह सचिवों को हटाया गया है:
चुनाव आयोग ने गुजरात, उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के गृह सचिवों को हटाने की घोषणा की है। इसके साथ ही मिजोरम(Mizoram) और हिमाचल प्रदेश के सामान्य विभाग के सचिव को भी हटाने का आदेश दिया गया है।