बड़ी खबर: राज्य के सभी schools14 तक बंद

बड़ी खबर:  झारखंड के सभी स्कूल 14 तक बंद

रांची। गर्मी के कारण झारखंड के सभी सरकारी, गैर सरकारी स्कूल फिलहाल बंद  (schools closed) रहेंगे। रविवार को इस संबंध में राज्य के शिक्षा सचिव की ओर से आदेश जारी कर दिया गया।

सरकार की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि 12 जून (सोमवार) से 14 जून (बुधवार) तक राज्य के सभी कोटी के स्कूल बंद रहेंगे।

Show comments