बड़ी खबर: झारखंड आ रहे हैं गृहमंत्री अमित शाह

झारखंड आ रहे हैं अमित शाह

Ranchi: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Home Minister Amit Shah) झारखंड के हज़ारीबाग़ आ रहे हैं। BSF अधिकारी के मुताबिक गृहमंत्री की आगामी एक दिसंबर को हजारीबाग में होने जा रही सीमा सुरक्षा बल की 59वीं स्थापना दिवस परेड में शामिल होने की संभावना है।

बीएसएफ के आईजी (प्रशिक्षण केंद्र एवं स्कूल) टीएस बान्याल ने एक संवाददाता सम्मेलन में बताया कि BSF का का सबसे पुराना प्रशिक्षण केंद्र हजारीबाग में है। BSF यह कार्यक्रम पहली बार हजारीबाग में आयोजित किया जा रहा है।

बताया गया कि बीएसएफ का स्थापना दिवस कार्यक्रम पहले केवल नई दिल्ली में आयोजित किया जाता था, लेकिन हाल के वर्षों में इसे बदल दिया गया है। 2021 में राजस्थान के जैसलमेर में दिल्ली से बाहर पहला कार्यक्रम आयोजित हुआ था। इसके अगले वर्ष पंजाब के अमृतसर में आयोजित किया।

 

Show comments