बड़ी खबर : तेजस्वी व तेजप्रताप समेत कई आरजेडी कार्यकर्ता पुलिस हिरासत में

पटना| आज मंगलवार को पटना में आरजेडी के कार्यकर्ताओं पर पुलिस ने जमकर किया लाठी चार्ज| दरअसल पूरा मामला ये है की आज आरजेडी के कार्यकर्ता नए पुलिस कानून, बिहार की बिगड़ती कानून व्यवस्था, शिक्षा और रोजगार समेत कई अन्य मुद्दों को लेकर सैकड़ों की संख्या में गांधी मैदान से विधानसभा के घेराव के लिए निकले थे| पुलिस ने सभी को डाक बंगला चौराहे पर ही रोक दिया। इस दौरान तेजस्वी यादव सहित तमाम पार्टी नेता इस प्रदर्शन में शामिल थे और उन्होंने मिलकर  सरकार के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी और बैरिकेडिंग तोड़कर आगे बढ़ने की कोशिश भी करने लगे।

पुलिस ने उन्हे रोकने के लिए वाटर कैनन का इस्तेमाल किया और भीड़ को तितर-बितर करने की कोशिश भी की| इसके बाद सारे कार्यकर्ता फिर से एकजुट होकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी करने लगे और आगे बढ़ने लगे। उसके बाद पुलिस ने उनपर खूब लाठियां बरसाई तो वहीं विरोध में आरजेडी के कार्यकर्ताओं ने पुलिस पर पत्थर बरसाये और इसमें दोनों तरफ से दर्जनों लोगों को चोटें आई हैं।

तभी भारी हंगामे के बीच पुलिस ने तेजस्वी, तेजप्रताप समेत कई कार्यकर्ताओं को हिरासत में लेकर उन्हे थाने ले जाया गया।

आपको बता दे की, तेजस्वी यादव ने इस घेराव को लेकर सोमवार को ट्वीट कर आह्वान किया था कि रुकना नहीं, थमना नहीं, निरंकुश सत्ता के समक्ष झुकना नहीं।

 

Show comments