बड़ी खबर: भयानक रेल हादसे अब तक 30 लोगों की मौत

Islamabad: रविवार  को हुए भयानक रेल हादसे (rail accident) में अब तक 30 लोगों की मौत हो गई हैं वहीं 80 से अधिक लोग घायल हो गए हैं। पाकिस्तान में हुए इस हादसे में कई यात्री गंभीर रूप से घायल हैं, जिससे मृतकों की संख्या में अभी और बढ़ोतरी हो सकती है। स्थानीय मीडिया जियो न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, रविवार को शहजादपुर और नवाबशाह के बीच सहारा रेलवे स्टेशन के पास रावलपिंडी जाने वाली हजारा एक्सप्रेस (Hazara Express) हादसे का शिकार हो गई।  जिसमें 80 से अधिक लोग घायल हो गए। घायलों को इलाज हेतु सिंध के नवाबशाह में पीपुल्स मेडिकल अस्पताल (People’s Medical Hospital) ले जाया गया, जहां उनका उपचार जारी है।  मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया है कि घायलों में कई लोगों की स्थिति गंभीर बनी हुई है. ऐसे में मृतकों की संख्या और बढ़ सकती है।
हादसे को देखते हुए पाकिस्तान रेलवे अधिकारियों ने कहा कि सिंध के आंतरिक जिलों से ट्रेनों का संचालन निलंबित कर दिया गया है, परिचालन बहाल करने में 18 घंटे तक का समय लग सकता है।

Show comments